कोरोना के एक्टिव केस महीनेभर में 7.5 गुना बढ़े Breaking April 4, 2023April 4, 2023Harsh KaroriaLeave a Comment on कोरोना के एक्टिव केस महीनेभर में 7.5 गुना बढ़े Views : 44 देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3037 नए केस सामने आए हैं। रविवार को 3824 केस मिले थे, जिसके मुकाबले सोमवार के नए केसे में कमी देखने को मिली है। इस दौरान 2069 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है।