HINDUSTAN1ST ADAH SHARMA

200 करोड़ का आंकड़ा पार

Entertainment

HINDUSTAN1ST : अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सुदीप्तो घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन यह आंकड़ा छुआ है। महज 20 से 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के लिए यह आंकड़ा छूना बहुत बड़ी बात है। रिलीज से पहले ही विवादों में आई ये फिल्म इस साल दो सौ करोड़ का आंकड़ा छूने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले यह आंकड़ा बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पार किया था। सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही। वहीं अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई केरला स्टोरी ने पहले दिन 8.03 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। फिल्म ने 17वें दिन करीब 11 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया।(सूत्र इंटरनेट)