Hindustan1st : साउथ मेगा स्टार चिरंजीवी की बहू और राम चरण की पत्नी उपासना इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों शादी के 10 साल बाद बच्चा पैदा करने की सोची।राम चरण और उनकी पत्नी उपासना इस साल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उपासना ने अपनी लेट प्रेग्नेंसी के बारे में बात की।बता दें कि राम चरण और उपासना दिसंबर 2022 में प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। सोशल मीडिया पर उपासना से ससुर चिरंजीवी ने इस खुशखबरी को शेयर किया था।राम चरण की पत्नी उपासना साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है। इसी बीच उपासना ने पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात भी की।उन्होंने बताया कि कैसे शादी के तुरंत बाद खुद पर प्रेग्नेंट होने का दबाव नहीं बनने दिया। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में उपासना ने कहा- मैं उत्साहित हूं कि मैंने मां बनने का फैसला तब किया जब हम चाहते थे, न कि तब जब सोसायटी चाहती थी।उपासना ने कहा- शादी के दस साल बाद हमने अब बच्चा पैदा करने का डिसीजन लिया है और मुझे लगता है कि ये सबसे बेस्ट टाइम है, क्योंकि हम दोनों ही करियर के अच्छे प्वाइंट पर हैं। फाइनेंशियली भी हम दोनों सिक्योर है और अपने बच्चों की परवरिश अच्छी तरह से कर सकते हैं।उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- यह हमारा म्यूचल डिसीजन था। एक कपल के रूप में हमने खुद पर दबाव नहीं आने दिया, चाहे वह समाज का हो, फैमिली का हो या फिर बाहरी लोगों काबच्चा करने की सोची। (सूत्र इंटरनेट)
