HINDUSTAN1ST AJAY DEVGAN

अजय देवगन की फिल्म भोला ने कसी कमर

Entertainment

HINDUSTAN1ST : अजय देवग तब्बू और दीपक डोबरियाल की फिल्म भोला को रिलीज हुए अब 13 दिन हो चुके हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बिजनेस बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच भोला के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को लेकर अच्छी खबर आई है। अजय देवगन की भोला बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाने की पूरी कोशिश कर रही है। साउथ से मिल रही कड़ी टक्कर के बावजूद फिल्म लगातार अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। कछुए की चाल चलकर भी भोला अब 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

भोला का डोमेस्टिक कलेक्शन

भोला के डोमेस्टिक कलेक्शन पर नजर डाले तो फिल्म ने 11 करोड़ 20 लाख के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। वहीं, दूसरे वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक रहा। शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को भोला ने महज 3 करोड़ 51 लाख की कमाई की, जबकि शनिवार को 3 करोड़ 90 लाख और रविवार को 4 करोड़ 90 लाख का कलेक्शन किया।

13वें दिन कमाए इतने करोड़

भोला के 13वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो भोला की कमाई में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को देशभर में लगभग 1 करोड़ 15 लाख का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही भोला का अब तक का टोटल कलेक्शन 75 करोड़ 44 लाख हो गया है। भोला की परफॉर्मेंस देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म इस वीकेंड पर 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

भोला का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भोला रिलीज के 13 दिनों में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है। दुनियाभर में भोला ने अब तक 98 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है यानी आने वाले कुछ दिनों फिल्म 100 करोड़ में एंट्री कर जाएगी।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *