HINDUSTAN1ST GAUAHAR KHAN

गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं

Entertainment

HINDUSTAN1ST : बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था। प्रेग्नेंट होने के बाद भी एक्ट्रेस लगातार काम कर रही हैं। वह इन दिनों एक शो होस्ट करते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसको लेकर बात की है।

शो होस्ट को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने डर को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त उन्हें नेटफ्लिक्स के डेटिंग शो इन रियल लव को होस्ट करने के लिए चुना गया, तब वह इस बात को लेकर काफी परेशान थीं कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबर जानने के बाद भी उन्हें शो होस्ट करने के लिए रखा भी जाएगा या फिर नहीं। उन्होंने बताया कि डर डरकर राजीव लक्ष्मण और रघु राम से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी और उनका रिएक्शन जानकर मैं काफी हैरान रह गई थी।

रघु राम और राजीव की एक्ट्रेस ने की तारीफ

एक्ट्रेस ने बताया- कि यह बहुत ही शानदार अनुभव है, मैं कहना चाहूंगी कि मैं इन दिनों (रघु राम और राजीव) की बहुत तारीफ करना चाहती हूं, क्योंकि इनकी बहुत अच्छी और मॉर्डन सोच है। मैं यहां नेटफ्लिक्स का भी जिक्र करूंगी। इन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है। खासकर राजीव ने, ऐसे लोगों के साथ काम करना बहुत खूबसूरत होता है, जो एक गर्भवती महिला को काम करने देते हैं।

इमोशनल हुईं गौहर खान

इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए गौहर काफी इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने कहा- जहां लोग कहते हैं कि नहीं हमें प्रेग्नेंट महिला के साथ काम नहीं करना है, नखरे होंगे, परेशानी होगी, जो भी होगा या वह अपने शेप में नहीं होगी। बहुत सारी चीजें होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब मैंने राजीव को बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो उन्होंने कहा- ओके, आगे बताओ और क्या करना है। मैं बहुत हैरान रह गई थी। मैं एकदम शॉक में थी कि उन्हें शो में प्रेग्नेंट होस्ट के होने से कोई भी परेशानी नहीं थी और वह ओके थे। मैं उस वक्त काफी परेशान थी, लेकिन जब मैंने राजीव से बात की और उनका रिएक्शन जाना तो मैंने सोचा कि कहां से आए हैं यह लोग।

प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं गौहर खान

आपको बता दें कि गौहर खान इन दिनों नेटफ्लिक्स के शो इन रियल लव को होस्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है, साथ ही वह टीवी के विवादित शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति जैद दरबार के साथ प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *