HINDUSTAN1ST : हिप हॉप सिंगर हनी सिंह हाल ही में शहनाज गिल के टॉक शो देसी वाइब्स में पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में बात की। हनी सिंह ने शहनाज से कहा कि वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन से पहले काफी बेहतर दिखती थीं। अपने ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा कि उन्हें वजन कम करने और वापस शेप में आने में 2 साल का वक्त लगा। हनी सिंह ने शहनाज को देखा और कहा- आप पहले बहुत अच्छे लगते थे।’
शहनाज ने फिर हनी सिंह से पूछा- ‘एक लड़की ऐसा क्या करे कि आपको उससे प्यार हो जाए?’ उन्होंने जवाब दिया और कहा- उसे वजन बढ़ाना होगा और कुछ नहीं करना है। शहनाज ने आगे कहा कि जब भी कोई बड़े साइज का हो जाता है, तो उसके लिए इस इंडस्ट्री में काम पाना मुश्किल होता है और मुझे तो खाने की क्रेविंग भी बहुत होती है। हालांकि की शहनाज ने बताया कि जल्द ही एक फिल्म के लिए वो अपना वजन बढ़ाने वाली हैं। अगर कोई ऐसा किरदार है जहां मुझे वजन बढ़ाना है तो मैं कर सकती हूं, लेकिन वो एक बड़ा प्रोजेक्ट होना चाहिए।
हनी सिंह ने शहनाज से किया मजाक
मैं खाली सीडी बेचूंगा तो बिकेगी? इस पर शहनाज ने पूछा- मैं भी अगर खाली सीडी बेचूंगी तो बिकेगी? इस पर हनी ने मजाकिया अंदाज में कहा- वो खाली रह नहीं पाएगी, बिकेगी नहीं, सबको पता है कि शहनाज चुप रह ही नहीं पाएंगी। हनी के इस जोक पर शहनाज जमकर ठहाके लगाती हैं।(सूत्र इंटरनेट)