HINDUSTAN1ST : बीती रात मुंबई में हुए एक अवार्ड फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को भी शिरकत लेते हुए देखा गया। वह एक येलो कलर की टोंड ड्रेस पहन हुए नज़र आई जहा उन्हें देख लोग दंग रह गए, लेकिन उनकी ये स्कर्ट उन्ही के लिए ही एक समस्या बन गई, जहाँ वह पोज़ देते समय थोड़ी अनकम्फर्टेबल दिख रही थी क्योंकि उन्हें हर बार हर एक पोज़ से पहले अपने स्टाइलिस्ट से ड्रेस को बार बार ठीक करवाने की ज़रूरत पड़ रही थी।
जैसे ही जान्हवी अपनी कार से उतरती है, वह रेड कार्पेट पर पहुंच जाती है और लेकिन उसी बीच वह अपनी ड्रेस से टकरा जाती है। उनकी स्टाइलिस्ट जल्दी से इसे ठीक करने के लिए आती है, जिसमें अभिनेत्री के चेहरे पर अनकम्फरनेस साफ़ झलक रहा हैं। लेकिन जाह्नवी बेहद कॉन्फिडेंट होकर चलीं और असल में पैपराजी पर कटाक्ष किया जो जाह्नवी का नाम पोज देने के लिए बुला रहे थे और कह रहे थे कि आज तुम लोग कुछ एक्स्ट्रा ओवरएक्टिंग कर रहे हो।(सूत्र इंटरनेट)