HINDUSTAN1ST AMITABH BACHCHAN

रो पड़ी थीं जया बच्चन जब रेखा संग अमिताभ बच्चन को रोमांटिक होते देखा जानें पूरा मामला?

Entertainment

HINDUSTAN1ST : जया बच्चन 9 अप्रैल को 74 साल की हो गई हैं। जया खुद एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के शहनशाह अमिताभ बच्चन की पत्नी भी हैं। शादी से पहले उनका नाम जया भादुरी हुआ था, जिसे उन्होंने बदल लिया।

नाम बदलने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद उनके जीवन में कई बड़े बदलाव भी आए। जिनके कारण उनकी पर्सनल लाइफ पर भी काफी असर पड़ा। उनमें से एक साथ रेखा और अमिताभ बच्चन का नाम एक साथ जोड़ा जाना।

आज हम जया बच्चन के जीवन के उस वक्त की बात बताने जा रहे हैं, जब उनको रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरों के बीच खुद को संभालना पड़ा था। रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में की थी, हम बात कर रहे हैं ‘मुकद्दर का सिंकदर’ की, जिसमें जया के पति संग रेखा के रोमांटिक सीन भी थे। जिसे जया बच्चन बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं और रोने लगी थीं।

स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने इस बात का खुलास किया था। रेखा ने बताया था,”जब बच्चन परिवार ‘मुक्कर का सिकंदर’ का ट्रायल शो के लिए आया था, मैं पूरे परिवार को प्रोजेक्शन रूम से देख रही थी। जहां पहली लाइन में बैठी थीं और अमिताभ परिवार के बाकी लोगों के साथ दूसरी लाइन में बैठे थे।”

जया सबसे आगे बैठी थीं, इसलिए अमिताभ उन्हें ठीक से नहीं देख सकते थे। रेखा ने कहा,”फिल्म में हमारा रोमांटिक सीन आया और ये देख जया की आंखों में आंसू आ गए थे।”

बता दें कि इस ट्रायल के एक सप्ताह बाद अमिताभ बच्चन ने निर्माताओं से कह दिया था कि वह रेखा के साथ अब कोई फिल्म नहीं करेंगे। रेखा को ये बात अमिताभ बच्चन ने नहीं बताई, लेकिन बाकी सब लोग उनसे इस बारे में बात कर चुके थे कि अब अमिताभ उनके साथ फिल्म नहीं करेंगे। जब एक्ट्रेस ने खुद बिग बी से सवाल किया तो उन्होंने कहा था,”मैं इसपर कुछ नहीं कहने वाला हूं, इसलिए मुझसे इस बारे में कुछ मत पूछो।”

गौरतलब है कि जया बच्चन और रेखा एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे। सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने इस बात का खुलासा किया था वह और जया एक ही छत के नीचे रहा करते थे। दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे और वह जया को दीदीभाई बुलाया करती थीं। जो बंगाली में बड़ी बहन को कहते हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *