HINDUSTAN1ST JAYA BACHCHAN

जया बच्चन अपना 75वां जन्मदिन

Entertainment

HINDUSTAN1ST : मनोरंजन जगत से लेकर राजनीति तक का सफर तय करने वालीं वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन नौ अप्रैल को अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर जया के लिए सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है। वहीं, अब जया की नातिन नव्या नवेली नंदा ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। नव्या अपनी नानी की पुरानी तस्वीर साझा कर उन्हें ‘पावरहाउस’ का टैग देती नजर आई हैं।

नव्या नवेली नंदा अपनी नानी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा कर उन पर प्यार बरसाती देखी गई हैं। इस फोटो में जया, साड़ी पहन, टोपी लगा, आंखों पर काला चश्मा लगाई बेहद हसीन नजर आ रही हैं। इस पिक्चर को साझा करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे नानी…एक रियल पावरहाउस। वह गोंद जो हम सभी को बांधे रखता है। मुझे आपसे प्यार है।’ नव्या का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इस पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं।

नव्या नवेली नंदा के पोस्ट पर सोनाली बेंद्रे, शनाया कपूर, बरखा दत्त और महीप कपूर रेड हार्ट वाला इमोजी ड्रॉप कर प्यार बरसाती नजर आई हैं। गौरतलब हो कि नव्या अपनी नानी जया के साथ बेहद स्पेशल बॉन्ड साझा करती हैं। दोनों को कई अवसर पर एक-दूजे के साथ आते और अपनी केमिस्ट्री से लाइमलाइट बटोरते देखा जाता है।

गौरतलब हो कि स्टार्स के परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद भी 25 साल की नव्या ने बिजनेस में अपनी रुचि दिखाई। नव्या एक स्वास्थ्य सेवा संगठन से जुड़ी हैं, साथ ही स्पॉटिफाई पर अपना एक पॉडकास्ट भी चलाती हैं, जिसका नाम ‘व्हाट द हेल नव्या’ है। नव्या, श्वेता बच्चन की बेटी हैं।

जया बच्चन की बात करें तो उन्होंने महज 15 साल में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख अपनी पहचान बना ली। एक्ट्रेस पहली बार बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड का रुख किया। तमाम शानदार फिल्में देने के बाद जया ने राजनीति का रास्ता चुना। एक्ट्रेस तब से अब तक कई बार राज्यसभा सांसद बन चुकी हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *