HINDUSTAN1ST : सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ रिलीज हो गई है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में सलमान खान के अलावा, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघल जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। सलमान खान की यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देगी। लेकिन सलमान की फिल्म बायकॉट गैंग के हत्थे चढ़ गई है। रिलीज वाले दिन ही सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान को ट्विटर पर बायकॉट किया जा रहा है। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।
ट्रेंड हुआ बायकॉट ‘किसी का भाई किसी की जान’
दरअसल, 21 अप्रैल यानी आज ट्विटर पर सुबह-सुबह ट्विटर बायकॉट ‘किसी का भाई किसी की जान’ ट्रेंड करता दिखा। इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बड़ी संख्या में फिल्म को साल 2023 की सबसे बड़ी डिजास्टर बता रहे हैं। सुशांत के फैंस द्वारा ही इस फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है। इस फिल्म का बायकॉट सुशांत प्रीडिक्शन के नाम पर किया जा रहा है। इसमें दिवंगत एक्टर के फैंस का कहना है कि सुशांत ने बॉलीवुड के पतन की भविष्यवाणी की थी और सलमान खान की फिल्म भी इससे नहीं बच पाएगी। हालांकि, कुछ लोगों ने किसी का भाई किसी की जान की कुछ क्लिप्स भी ट्विटर कर सलमान खान का मजाक उड़ाया है।
कैसी होगी पहले दिन की कमाई
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन डबल डिजीट में ओपनिंग कर सकती है। मेकर्स का अनुमान है कि फिल्म लगभग 15 करोड़ की ओपनिंग करेगी। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 से 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, यह फिल्म ईद से एक दिन पहले रिलीज हो रही है, जिसका असर इस फिल्म की कमाई पर देखने के मिलेगा। कई ट्रेंड एनालिस्ट का यह भी कहना है कि अगर फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई नहीं करती है, तो दूसरे दिन यानी ईद पर धमाका कर सकती है।(सूत्र इंटरनेट)