HINDUSTAN1ST MALEESHA KHARWA

लग्जरी ब्रांड्स का चेहरा बनीं मलीशा

Entertainment

HINDUSTAN1ST : मलीशा खारवा, मुंबई के धारावी स्लम एरिया में रहने वाली यह 14 वर्षीय लड़की इन दिनों खूब चर्चा में है। वजह है, बिना किसी गॉडफादर के यह लड़की सिर्फ एक कैंपेन के चलते आज बॉलीवुड सेलेब्स के साथ फैशन मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही है। इतना ही नहीं, मलीशा को हाल ही में लग्जरी ब्यूटी ब्रांड ‘फॉरेस्ट एसेंस्शियल’ के नए कैंपेन ‘द युवती कलेक्शन’ का चेहरा भी बनाया है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि मलीशा के पास इन दिनों दो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं। जानिए कैसे स्लम एरिया में रहने वाली इस लड़की की लाइफ ने 360 डिग्री करवट ली।

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट से मिलीं मलीशा

बात साल 2020 की है जब हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हाॅफमैन एक वीडियो शूट करने के लिए मुंबई आए थे। इसी दौरान उन्होंने मलीशा को स्पॉट किया। रॉबर्ट ने मलीशा से बात कर उसकी तकलीफें समझीं। मलीशा ने बताया कि उनके पास कई बार खाने तक के लिए पैसे नहीं होते। उनके घर की छत भी नहीं है और ऐसे में बारिश में उनके लिए सोना भी मुश्किल हो जाता है। इसी दौरान मलीशा ने उन्हें अपने मॉडलिंग के सपने के बारे में बताया और रॉबर्ट ने उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो में कास्ट कर लिया। साथ ही रॉर्बट ने मलीशा के लिए एक क्राउड फंडिंग अकाउंट बनाया। इस क्राउडफंडिंग के जरिए मलीशा ने करीबन 16 लाख रुपए एकत्रित किए। यहां से मलीशा चर्चा में आईं और इसके बाद उन्हें कई बड़े मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स और एक शॉर्ट फिल्म भी ऑफर हुई।(सूत्र इंटरनेट)