HINDUSTAN1ST PALAK TIWARI

स्ट्रिक्ट ड्रेस रूल पर झूठ बोल रहीं पलक तिवारी

Entertainment

HINDUSTAN1ST : किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है और लगातार फिल्म के सितारे इसको लेकर प्रमोशन कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और ईद पर उनकी फिल्म को लेकर धमाका काफी तगड़ा होता है। ऐसा ही एक बयान कुछ समय से खबरों का हिस्सा है कि सलमान खान सेट पर किसी लड़की को बोल्ड या डीप नेक लाइन वाले कपड़े नहीं पहनने देते थे। इसका खुलासा पलक तिवारी ने किया था और उनके इस बयान के सामने आने के बाद सलमान खान को लेकर कई तरह की बातें हुई थीं।

हालांकि अब शहनाज गिल ने भी एक खुलासा करते हुए जो बताया है वो काफी चौकाने वाला है क्योंकि उनकी मानें तो ऐसा कोई नियम वहां पर नहीं बना हुआ था। जी हां, शहनाज गिल ने बताया कि उन्होंने प्रमोशन के दौरान एक ‘बहुत सेक्सी’ ड्रेस पहनी है और सलमान खान उन्हें प्रेरित करते रहते रहे। जी हां, शहनाज का कहना था कि “ऐसा कुछ नहीं है, मैंने प्रमोशन के दौरान एक बहुत ही सेक्सी ड्रेस पहनी थी। सलमान सर मुझे प्रेरित करते रहते हैं और कहते हैं कि तुम अपने करियर में आगे बढ़ोगी।”

इसके बाद लोगों का कहना है कि पलक तिवारी सच कह रहीं थीं या नहीं? हालांकि सच क्या है वो इन सितारों को ही पता होगा। लोगों का कहना है कि सलमान खान ने जब प्रमोशन के दौरान किसी को ड्रेस पहनने से नहीं रोका तो सेट पर क्यों रोकते हैं। हालांकि सलमान खान की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। पलक तिवारी को लेकर मशहूर है कि वो अक्सर अपने सेक्सी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *