HINDUSTAN1ST PAMELA CHOPRA

पामेला चोपड़ा का निधन

Entertainment

HINDUSTAN1ST : यश चोपड़ा की वाइफ पामेला चोपड़ा का 20 अप्रैल को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। पामेला चोपड़ा प्लेबैक सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पामेला पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थीं। उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी। इस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था।

परिवार ने सोशल मीडिया पर दी मौत की जानकारी

यश चोपड़ा फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पामेला की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- हमें ये बताते हुए दुख हो रहा है कि पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज सुबह 11 बजे मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

निमोनिया की वजह से हुई पामेला की मौत

डॉक्टर प्रहलाद प्रभुदेसाई ने पीटीआई को बताया कि आज सुबह अचानक पामेला की तबियत बिगड़ गई। वो पिछले 15 दिनों से आईसीयू में थीं। निमोनिया और एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम की वजह से उनका निधन हुआ। पामेला और यश चोपड़ा की शादी 1970 में हुई थी। इनके दो बेटे हैं- आदित्य और उदय चोपड़ा। आदित्य एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी की है। उदय चोपड़ा भी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

पामेला के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड सेलेब्रिटी पामेला के निधन पर सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जावेद अख्तर ने पामेला को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- आज यश चोपड़ा की बेटर हाफ पाम जी का निधन हो गया। वो एक महान लेडी थीं, इंटेलीजेंट, पढ़ी-लिखी, दयालु और समझदार भी। मेरी तरह जिन लोगों ने यश जी के साथ काम किया है, वो जानते हैं कि उनकी फिल्मों में पामेला का कितना महत्त्वपूर्ण योगदान होता था – खासकर स्क्रिप्ट और म्यूजिक में। वो शानदार इंसान थीं।

अजय देवगन ने लिखा

उनकी आत्मा को शांति मिले वहीं अजय देवगन ने लिखा- इस मुश्किल समय में आदि, रानी, उदय और पूरे चोपड़ा परिवार के साथ मेरी दुआएं हैं। पाम चोपड़ा जी की आत्मा को शांति मिले। सिंगर अमाल मालिक ने लिखा- मुझे याद है मैं बचपन में यश राज स्टूडियोज में गाने रिकॉर्ड करने के लिए पैसे जमा किया करता था और स्टूडियो में जाता था। उस समय मैं 17-18 साल का था। लेकिन, उस उम्र में भी जब मैं पाम जी को यश जी का हाथ पकड़ते देखता था तो मुझे उनके बीच का प्यार और दोस्ती दिख जाती थी। वो कितनी प्यारी थीं, उन्हें हमेशा इस बात का ध्यान होता था कि उनकी बिल्डिंग में जितने भी लोग हैं वो सारे ठीक हैं या नहीं। वो सबसे पूछा करती थीं कि उन्होंने खाना खाया या नहीं और उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है। लेकिन, आज वो हमारे बीच नहीं हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *