HINDUSTAN1ST RANI MUKERJI

बेटी को लेकर किया खुलासा रानी मुखर्जी ने , आदिरा को सिखा रहीं सभी भाषाएं

Entertainment

HINDUSTAN1ST : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की इस फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी है। सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। वही, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी आदिरा को लेकर करीना कपूर के चैट शो व्हाट वीमेन वांट में बात की है। इस शो के दौरान उन्होंने अपनी बेटी की छोटी छोटी बातों के बारे में बताया है।

रानी मुखर्जी ने बेटी आदिरा को लेकर की बात

रानी मुखर्जी ने करीना कपूर के चैट शो में बेटी की पढ़ाई को लेकर बात की है। रानी ने बताया कि मैं आदिरा को कई तरह की भाषा सिखाना चाहती हूं, जो वह स्कूल में सीखती है उससे अलग भाषा भी मैं उसे सिखाना चाहती हूं, ताकि वो दुनिया में कहीं भी जाए तो उस भाषा में आसानी से बात कर सके। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं इन सभी से पहले चाहती हूं कि वह शुद्ध हिंदी बोलना और लिखना सीख ले। रानी ने बताया कि आदिरा काफी होनहार है, वह स्कूल में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा को भी अच्छे से सीख रही है। उन्होंने बताया कि आदिरा अपनी क्लास में इकलौती बच्ची है जो अच्छे से हिंदी बोलना जानती है।

बेटी को स्पेनिश भाषा भी सिखाना चाहती हैं रानी

करीना से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वह बेटी को स्पेनिश भाषा भी सिखाना चाहती है, ताकि वह किसी भी देश में जाए तो उस भाषा का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके और उसे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि वह यहां के हिसाब मराठी भाषा भी सीख रही है, क्योंकि महाराष्ट्र में रहकर यह भाषा आना सबसे ज्यादा जरूरी है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *