HINDUSTAN1ST SALMAN KHAN

‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने दिखाई बॉडी

Entertainment

HINDUSTAN1ST : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। इस मौके पर मेकर्स ने भव्य लॉन्च इवेंट रखा, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची। इस दौरान भाईजान ने शर्टलेस होकर उन लोगों का मुंह बंद कर दिया, जिनका मानना था कि उनके एब्स VFX के जरिए बनाए जाते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी शर्ट के बटन खोलते है और वहां मौजूद सभी लोगों को अपने एब्स दिखाते हैं। सलमान जैसे ही शर्ट के बटन खोलना शुरू की, लोग तालियां और सीटियां बजाने लगे। सलमान ने इवेंट के दौरान कहा- ‘सबको लगता है कि फिल्म में VFX का कमाल है, लेकिन ये असली है। अभी चार है, फिर चार से छह होंगे।

यूजर्स ने वीडियो पर जमकर किए रिएक्ट

भाईजान के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई अपने एब्स पब्लिक में दिखा रहे हैं। यह पूरी तरह से ओरिजिनल है और इसमें कोई VFX नहीं है। दूसरे फैन ने लिखा- ‘मैं भाईजान के एब्स लाइव देखे, ये वकाई असली हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘57 की उम्र में किसी भी एक्टर के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि पब्लिक इवेंट में फैंस के कहने पर एब्स दिखाए, ये मात्र मेगास्टार सलमान ही कर सकते हैं। किसी को ट्रोल करने में क्या ही जाता है। इस उम्र में अगर कोई इतना मेंटेन कर सके, उसे तब बोलना चाहिए।’

किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर को मिले मिक्स रिस्पॉन्स

किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर को ऑडियंस से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक तरफ सलमान के फैंस 4 साल बाद उनके कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं और फिल्म के साउथ फील की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ट्रेलर में कुछ भी नया नहीं लगा। फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी, जगपति बाबू, वेंकटेश दग्गूबाती, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, भूमिका चावला समेत कई बेहतरीन एक्टर भूमिकाओं में हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *