HINDUSTAN1ST SARA ALI KHAN

सारा ने शेयर किया वीडियो

Entertainment

HINDUSTAN1ST : हाल ही में सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने अपने जिम में ट्रेनिंग सेशन से एक क्लिप शेयर की है। वीडियो में सारा वेट लिफ्टिंग के साथ स्कुएट करते और शोल्डर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

सारा ने पोएम लिखकर शेयर किया वीडियो

सारा ने वीडियो शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में छोटी सी पोएम लिखी है। उन्होंने लिखा- हैप्पी न्यू वीक! मुझे कुछ इंच कम करने हैं और इसलिए मैं पंच मार रही हूं। मैं कमजोर नहीं हूं। मैं आपको अपनी अपने शोल्डर, स्कुएट और ऑब्लिक तकनीक की एक छोटी-सी झलक दिखा रही हूं। और क्योंकि वर्कआउट करना वाकई में मेरा पहला प्यार है इसलिए मुझे उम्मीद है इससे मेरी सेहत और भी बेहतर होगी।

फैंस बोले

वर्कआउट करते हुए सारा ग्रे कलर के क्रॉप टॉप और जिम पैंट में नजर आईं। उन्होंने स्नीकर्स पहने और हाल्फ पोनीटेल बनाकर अपना वर्कआउट लुक कंप्लीट किया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर सारा की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपका ट्रांसफॉर्मेशन काबिल-ए-तारीफ है। इससे कई लोगों को प्रेरणा मिलती है। वहीं एक यूजर ने लिखा- आपकी फिजीक की तारीफ करना तो बनता है। ये आपकी मेहनत ही है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *