HINDUSTAN1ST : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का स्टारडम किसी से छिपा नहीं हैं। देश ही नहीं, विदेशों में भी SRK का क्रेज लोगों के बीच मौजूद है। इस बात का अंदाजा टाइम मैगजीन के पोल से लगाया जा सकता है।
दरअसल, शाहरुख खान का नाम प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आया है। इससे साफ हो जाता है कि बॉलीवुड के बादशाह एक अंतरराष्ट्रीय आईकॉन भी है। खैर, बात आज एक्टर की पर्सनल लाइफ की कर रहे हैं। शायद आप नहीं जानते होंगे कि गौरी खान के परिवार को शादी के लिए मनाना किंग खान के लिए काफी मुश्किल काम था।
शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले ही गौरी खान से शादी कर ली थी। हालांकि, उस समय भी वो एक्टर थे और फौजी सीरियल में काम कर चुके थे। शाहरुख खान का धर्म मुस्लिम है, लेकिन उन्होंने हिंदू धर्म की लड़की से शादी की है। गौरी से शादी करना उनके लिए इतना आसान नहीं रहा है, क्योंकि शाहरुख को शादी के लिए अपना नाम भी बदलना पड़ा था।
गौरी खान ने बदला था शाहरुख का नाम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी ने खुद बताया कि उन्होंने शाहरुख का नाम बदलकर अभिनव रख दिया था। इसके पीछे कारण यह था कि गौरी के घरवालों को लगे कि वह हिंदू हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात को स्वीकार किया कि उनका ऐसा करना वास्तव में मूर्खतापूर्ण और बहुत बचकाना था। बता दें कि एक मुस्लिम लड़के से शादी कराने को लेकर गौरी के परिवार वाले तैयार नहीं थे। फिर शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री भी जॉइन करना चाहते थे। ऐसे में गौरी के लिए अपने परिवार वालों का मनाना आसान बिल्कुल नहीं रहा था। यह अलग बात है कि आज दोनों का नाम बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में शुमार है।
शाहरुख के बच्चे भी शुरू करने वाले हैं अपना करियर
गौरी ने उसी इंटरव्यू में दोनों धर्मों के त्योहारों को मनाने के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके बच्चों के लिए यह सब शानदार है। दरअसल, शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं। आर्यन, सुहाना और अबराम। जहां, आर्यन वेब सीरीज में एक लेखक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करेंगे। वहीं, सुहाना खान फिल्मी दुनिया में बतौर एक्ट्रेस काम करने वाली हैं। सुहाना, जोया अख्तर की द आर्चीज से डेब्यू कर रही हैं।(सूत्र इंटरनेट)