HINDUSTAN1ST : द केरला स्टोरी ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के नौवें दिन यानी शनिवार को 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 112.99 करोड़ रुपए हो गई है। करीब 30 से 35 करोड़ में बनी इस फिल्म के आंकड़े हैरतअंगेज हैं। इसने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के कलेक्शन को सिर्फ 9 दिन में पीछे कर दिया है। किसी का भाई किसी की जान ने अब तक 109.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। एक बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बजट की फिल्म को इतनी आसानी से पछाड़ देना द केरला स्टोरी की उपलब्धि को दर्शाता है।
अभी कमाई में और उछाल देखने को मिल सकती है
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘शनिवार को फिल्म ने शानदार कमाई की। इस वक्त फिल्म एक सिंगल घोड़े की तरह मैदान में है। रविवार को फिल्म की कमाई में और अधिक उछाल देखने को मिल सकती है।’
सलमान की मेगाबजट फिल्म भी इसके आगे पस्त हुई
सलमान खान की फिल्म जहां 5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। वहीं द केरला स्टोरी सिर्फ 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इसके बावजूद फिल्म के आंकड़े सलमान की मेगाबजट फिल्म से बेहतर हैं। किसी का भाई किसी की जान ने शुरुआती तीन दिनों में अच्छी कमाई की थी, लेकिन वीकेंड खत्म होते ही इसकी कमाई की रफ्तार स्लो हो गई। गौर करने वाली बात ये है कि सलमान की इस फिल्म का बजट तकरीबन 180 करोड़ रुपए था।
2023 की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनी
इस साल हिंदी फिल्मों का कलेक्शन अब तक काफी साधारण रहा है। अभी तक सिर्फ चार ही हिंदी फिल्में हैं, जिसने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। शाहरुख खान की पठान ने तो इतिहास रचते हुए 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वहीं रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने 140 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। किसी का भाई किसी की जान भी इस लिस्ट में है। अब केरला स्टोरी भी इस फेहरिश्त का हिस्सा हो गई है।(सूत्र इंटरनेट)