HINDUSTAN1ST CELINA JAITLY

सेलिना जेटली को यूजर ने कही भद्दी बात

Entertainment

HINDUSTAN1ST : बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए कई मुद्दो पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस को लेकर एक यूजर ने एक भद्दा आरोप लगाया है। जिसके बाद सेलिना भी यूजर की जमकर क्लास लगाई है।

सेलिना को लेकर यूजर ने कही भद्दी बात

दरअसल, ट्विटर यूजर ने एक ट्वीट कर सेलिना के बारे में लिखा- “सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो फरदीन खान और उनके पिता फिरोज खान के साथ कई बार सो चुकी हैं।” इस ट्वीट को देखने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह भड़क गई हैं। उन्होंने शख्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसका मुंह बंद करा दिया है।

एक्ट्रेस ने शख्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

सेलिना ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- “डियर मिस्टर संधू, आशा है कि इसे पोस्ट करने के बाद आप मर्द बन गए होंगे और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया, लेकिन आपकी समस्या को ठीक करने के लिए और भी कई तरीके हैं, जैसे डॉक्टर के पास जाना। आपको ये जरूर ट्राई करना चाहिए।” इसके साथ ही सेलिना ने अपने इस ट्वीट में ट्वीटर सेफ्टी को भी टैग किया और यूजर के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड की है।

इस फिल्म में फरदीन खान के साथ आईं थी नजर

बता दें कि, सेलिना जेटली ने ‘जानशीन’ (Janasheen) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के निर्देशक फिरोज खान थें। इस फिल्म में सेलिना ने फरदीन खान (Fardeen Khan) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके अलावा सेलिना जेटली ‘टॉम डिक हैरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘नो एंट्री’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। एक्ट्रेस ने सीज़न्स ग्रीटिंग्स फिल्म से साल 2020 में कमबैक किया है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *