HINDUSTAN1ST VAIBHAVI UPADHYAYA

वैभवी उपाध्याय का निधन

Entertainment

HINDUSTAN1ST : ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का आज निधन हो गया। वैभवी की हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। अदाकार ने 32 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वैभवी उपाध्याय गुजराती थिएटर सर्किट में एक बहुत लोकप्रिय नाम थीं। तभी तो वैभवी की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। खबर सामने आई है कि सड़क से मोड़ लेने के दौरान वैभवी की कार घाटी में जा गिरी. कार में पति भी सवार था। मगर अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वैभवी कुछ वक्त के लिए हिमाचल प्रदेश में थीं। वह होने वाले पति जय सुरेश गांधी के साथ घूमने गई थीं। जानकारी के अनुसार, फॉर्च्यूनर कार में वैभवी और जय के साथ थी। दोनों तीर्थ स्थल बंजार घाटी में सैर के लिए जा रहे थे। उसी दौरान बंजार के पास सिधवा में उनकी कार अचानक आपा खो बैठी और उसके बाद कार सड़क पर करीब 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी।(सूत्र इंटरनेट)