HINDUSTAN1ST KAREENA KAPOOR -VIDYA BALAN

विद्या बालन-करीना कपूर के बीच जब हुआ घमासान ‘मंजुलिका’ ने तगड़ा जवाब दिया था आज कैसे रिश्ते?

Entertainment

HINDUSTAN1ST : कहते हैं कि महिलाएं एक-दूसरे की कभी अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, क्योंकि दोनों को एक-दूसरे के रूप-रंग आदि को देख ही आपस में ईष्या कर बैठती हैं. हालांकि, इस बात को अधिकतर महिलाएं नकारती रही हैं.

लेकिन, बॉलीवुड में कई मौको पर एक फीमेल स्टार अपनी ही इंडस्ट्री की दूसरी एक्ट्रेस पर तंज कसती नजर आईं. कभी लुक्स पर कहासुनी हुई तो कभी फिल्मों के काम्पिटीशन को लेकर. एक जबरदस्त घमासान करीना कपूर और विद्या बालन के बीच हुआ था. करीना कपूर खान ने शुरूआत की, तो विद्या बालन भी कहां पीछे हटने वाली थीं. उन्होंने बेबो को तगड़ा जवाब देकर एक्ट्रेस की बोलती बंद कर दी.

करीना कपूर खान और विद्या बालन के बीच का ये घमासान तब का है, जब बेबो हर तरफ साइज जीरो के लिए छाई हुईं थीं और विद्या अपने बढ़ते वजन को लेकर सुर्खियों में थी. इसी दौरान करीना ने एक्ट्रेस का सरेआम मजाक उड़ाया था.

करीना ने जब विद्या के बिगड़े फिगर का उड़ाया था मजाक

ये बात तब की है, जब विद्या बालन फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में काम कर रही थीं. इस फिल्म के लिए विद्या ने वजन बढ़ाया था. एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने विद्या बालन बिगड़े फिगर का मजाक उड़ाते हुए मोटा कह दिया था.

मोटा होना किसी भी एंगल से भी…

करीना कपूर ने कहा था, मोटा होना किसी भी एंगल से बिंदास होने की निशाने नहीं है, जो कोई भी ये कह रहा है वो एकदम बकवास कर रहा है. बिंदास होना अलग चीज है और मोटा होना एक अलग. बेबो यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा, विद्या पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई भी महिला ये कहती है कि वह पतली नहीं होना चाहती है तो वो बकवास कर रही है. ये हर एक लड़की का ख्वाब होता है.

जब बेबो ने कहा था, मैं मोटी नहीं दिखना चाहती हूं

विद्या पर निशाना साधते हुए करीना कपूर ने आगे कहा कि कुछ एक्ट्रेस भले ही खुद को मोटा दिखाने में अपनी शान समझती हों, लेकिन मैं तो किसी भी तरह से मोटी नहीं दिखना चाहती हूं.

विद्या बालन ने एक्ट्रेस को दिया था जवाब

विद्या बालन ने एक्ट्रेस को तगड़ा जवाब दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये ‘द डर्टी पिक्चर’ की तुलना में गंदा नहीं हो सकता. वे ‘हीरोइन’ जैसी फिल्म तो बना सकते थे, लेकिन कोई भी ‘द डर्टी पिक्चर’ नहीं बना पाएगा. आपको बता दें कि विद्या बालन ने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए वजन बढ़ा लिया था. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला.

अब कैसे हैं रिश्ते?

करीना कपूर खान और विद्या बालन के बीच हालांकि अब मनमुटाव नहीं हैं. दोनों के बीच अब सब ठीक है. दोनों अब पब्लिकली बड़े प्यार से मिलती है। (सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *