HINDUSTAN1ST AMITABH BACHCHAN

अमिताभ बच्चन ने क्यों छोड़ी थी शराब

Entertainment

HINDUSTAN1ST : बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन बीते काफी दिनों से बेड रेस्ट पर हैं। दरअसल, अमिताभ अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान चोट लगने से घायल हो गए थे, जिसके बाद से वह अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में वह अपने फैंस को अपनी तबीयत के बारे में अपडेट करते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत में पहले से सुधार है। हाल ही में एक्टर ने फैंस के साथ एक ब्लॉग साझा किया था, जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े एक महत्वपूर्ण किस्से को लेकर बात की है।

इस हादसे से मिला सबक

अमिताभ ने सोमवार के दिन अपने ब्लॉग में सिगरेट और शराब को लेकर बात की थी। उन्होंने इस दौरान धूम्रपान और शराब छोड़ने के किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि किस तरह से पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान उनके साथ पढ़ने वाले दोस्त शराब पीने के लिए साइंस लैब में जमा हुए थे, उसके बाद वह काफी बीमार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे से उन्हें अपनी जिंदगी का एक बड़ा सबक मिल गया था।

सिगरेट छोड़ने को लेकर भी की बात

एक्टर ने आगे कहा कि शराब और सिगरेट छोड़ने का उनका अपना फैसला था। इस ब्लॉग के दौरान एक्टर ने सिगरेट छोड़ने का तरीका भी बताया था। उन्होंने कहा कि होठों को क्रश करो, यह सिगरेट छोड़ने का एक अच्छा तरीका है। आपको बता दें कि अमिताभ इससे पहले भी कई बार स्मोकिंग को लेकर बात कर चुके हैं और इसे छोड़ने के सुझाव भी बता चुके हैं।

फैंस से मुलाकात है बंद

प्रोजेक्ट के फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद से एक्टर अपने घर पर आराम कर रहे हैं। उन्होंने इसके चलते अपने फैंस से घर के बाहर मुलाकात बंद की हुई है। आपको बता दें कि अमिताभ हर रविवार को अपने घर के बाहर फैंस से मुलाकात किया करते थे। आपको बता दें फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के आलावा एक्टर के पास कई और भी फिल्में है। फिलहाल अमिताभ अपनी चोट को पूरी तरह से ठीक करने में लगे हुए हैं, ताकि वह जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग पर वापसी कर सकें।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *