HINDUSTAN1ST FOODS

ऋषिकेश घूमने जाएं तो बिल्कुल मिस ना करें यहां के फेमस फूड, स्पेशल बन जाएगी ट्रिप

Ghumkkad Petu

HINDUSTAN1ST : गर्मियों का मौसम है और लोग छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं. टूरिज्म के लिए ये सीजन ना सिर्फ खास रहता है बल्कि घुमक्कड़ी के शौकीन लोग अपने शौक पूरे करते हैं. वहीं कई बार वक्त की कमी की वजह से प्लान कैंसल करने पड़ते हैं लेकिन अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं तो हम आपको एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन ऐसी बता रहे हैं जहां आप एक अच्छी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. बात कर रहे हैं उत्तराखंड के खास टूरिस्ट प्लेस ऋषिकेश की. यहां आप किन-किन जगहों पर घूम सकते हैं और फूड एंजॉय कर सकते हैं, बताते हैं.

सिटिंग एलिफेंट

गंगा नदी के किनारे बना ये रूफटॉप रेस्टोरेंट अपनी लोकेशन के लिए मशहूर है. यहां की वाइब्स आपको भा जाएंगी. साथ ही यहां की फूड वैरायटी भी इसे खास बनाती है. ये रेस्टोरेंट हरिद्वार रोड के पालिका नगर में होटल एलबी गंगा व्यू के रूफ टॉप पर बना है.

रमना ऑर्गेनिक कैफे

इस कैफे की एक खासियत है कि ये सिर्फ एक स्कूल नहीं बल्कि बोर्डिंग होम भी है. ये अपनी ऑर्गेनिक फूड के लिए टूरिस्ट्स के बीच मशहूर है. यहां आपको कई यूनीक रेसिपी के साथ ही कुछ अलग फूड ऑप्शन ट्राई करने को मिलेंगे. रमना कैफे तपोवन में लक्ष्मण झूला के पास मौजूद है.

अयुर्पाक

तपोवन में लक्ष्मण झूला पर मौजूद इस रेस्टोरेंट की खासियत इसके खाने की सादगी है. यहां खाना खाएंगे तो आपको घर जैसा टेस्ट और फील मिलेगा. साथ ही इस रेस्टोरेंट का व्यू प्वॉइंट भी आपकी ट्रीट को खास बना देगा.

60 कैफे या बीटल्स कैफे

इस कैफे को दो नामों से जाना जाता है. साठ के दशक के फेमस म्यूजिक बैंड के नाम पर इस कैफे का नाम रखा गया है. यहां आपको इंटरकॉन्टिनेंटल फूड की एक बड़ी वैरायटी मिल जाती है.