HINDUSTAN1ST : ऋषिकेश में घूमने की प्लानिंग करने वालों के लिए हमने इस लेख में उन कॉटेज, विला और होमस्टे के बारे में बताया है, जहां आप सस्ते में रहकर अपना 2 से 3 दिन का ट्रिप आराम से निकाल सकते हैं। गंगा नदी के किनारे हिमालय की तलहटी में स्थित ऋषिकेश, को अपने प्रमुख मंदिरों और आश्रमों की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल है। ये शहर अपने आध्यात्मिक अध्ययन के केंद्रों के लिए भी जाना जाता है। ऐसी जगहों को देखने के लिए लोग हर वीकेंड यहां शांति के कुछ पल बिताने के लिए आते हैं। अगर आप भी इस वीकेंड ऋषिकेश घूमने के लिए जा रहे हैं, तो जरा यहां के सस्ते होटलों पर एक नजर डाल लें। ये होटल आपको कम से कम कीमत में हर जरूरत की सुविधाएं देने में मदद करते हैं।
तपोवन में आरामदायक कॉटेज
ये 1 बीएचके वाला कॉटेज प्रकृति से घिरी हुआ है। ऋषिकेश के तपोवन में मौजूद इस कॉटेज से पहाड़ियां और हरी-भरी वनस्पतियां देने में बड़ी सुंदर लगती हैं। यहां आपको डबल बेड के साथ बेडरूम, लिविंग रूम, किचन, बड़ी बालकनी और कॉटेज के सामने प्राइवेट गार्डन मौजूद है। यहां से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का हसीन नजारा देख सकते हैं। यहां खाना पकाने के लिए गैस की भी सुविधा दी जाती है। साथ ही मेहमानों के लिए यहां फ्री वाईफाई की भी फैसिलिटी दी जाती है। इस कॉटेज की कीमत 1300 रुपए प्रति रात है, हालांकि कीमतों में बदलाव आए दिन होते रहते हैं, तो बुकिंग से पहले एक बार जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
योग विला
ये गेस्ट हाउस राम झूला और स्वर्गाश्रम से दूर एक शांत गांव में स्थित है। विला गंगा नदी और बीटल्स आश्रम के करीब होने की वजह से आप यहां योग स्टूडियो भी देख सकते हैं। यहां 20 कमरों की सुविधा उपलब्ध है, जिन्हें आप सस्ते दाम में बुक कर सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां प्रति व्यक्ति किराया 700 रुपए के आसपास है। बुकिंग करने से पहले कीमत पर एक नजर जरूर डाल लें।
डीकॉन इम्पेकेबल हिलव्यू अपार्टमेंट्स
ये सभी सर्विस अपार्टमेंट गेटेड ग्रीन कम्युनिटी में स्थित हैं। इस प्राइवेट अपार्टमेंट में एक बेडरूम है, जिसमें बालकनी टीवी, एयर कंडीशनिंग और मुफ्त में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। हॉल में एक सोफा, किचन में गैस, रेफ्रिजरेटर है। साथ ही पार्किंग, लिफ्ट और होटल के पास कपड़े लॉन्ड्री की भी फैसिलिटी मौजूद है। इस तरह के अपार्टमेंट उन लोगों के लिए सही ऑप्शन रहते हैं, जो ऋषिकेश में एक महीने के लिए रुकना चाहते हैं। ध्यान रखें, इस अपार्टमेंट में हॉस्टल्स की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहां का प्रति रात का किराया 1000 रुपए है। बुकिंग करने से पहले कीमत पर एक नजर जरूर डालें।
इक्सोरा विला
ऋषिकेश में शांति वाली जगह पर रहने के लिए आप इक्सोरा विला को चुन सकते हैं। हिमालय और जंगलों के नजारों के साथ, ये उन महमानों के लिए एकदम सही जगह है, जो प्रकृति के बीच रहना पसंद करते हैं। विला के कमरे काफी अच्छे ढंग से डिजाइन किए गए हैं और यहां आपको हर एक सुख सुविधा मिलेगी जो एक होटल में दी जाती है। यहां का स्टाफ अपने गेस्ट के लिए राफ्टिंग और ट्रैकिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आयोजन करता है। इक्सोरा विला का प्रति रात का किराया लगभग 1400 रुपए है। कीमतों में उतार चढ़ाव की वजह से एक बार बुकिंग से पहले जानकारी प्राप्त कर लें।