nh-hindustan1st

अंबाला में NH-44 की मरम्मत की नहीं दी पेमेंट:रोडिस कंपनी पर 2 साल से 38 लाख बकाया

Haryana 1st

हरियाणा के अंबाला में नेशनल हाईवे-44 की मरम्मत के बाद फर्म को 38 लाख रुपए पेमेंट जारी नहीं की गई। जिस कंपनी के जरिए फर्म को टेंडर दिया गया था अब उस कंपनी के अधिकारी फर्म के संचालक को पेमेंट मांगने पर जान से खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। मामला SP ऑफिस अंबाला में पहुंचने के बाद बलदेव नगर थाना पुलिस ने रोडिस कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
आपकी आवाज सच के लिए अपने क्षेत्र की समस्याओ व् समाचार के लिए सम्पर्क करे जय हिन्द। बल्कि
सेठी एन्क्लेव बलदेव नगर निवासी इंजीनियर पुनीत सभरवाल ने बताया कि उसकी MEC DDC से प्रोपराइटरशिप फर्म है। वह भवन व सड़क का निर्माण कार्य करता है। वर्ष 2020 में उसे पानीपत-जालंधर NH-1 टोल-वे रोडिस कंपनी (गुरुग्राम) अधिकारी कौशिक पाल और अलवारो सनटोस ने पानीपत-जालंधर NH-44 की मरम्मत और रख-रखाव के कुछ ऑर्डर दिए गए थे। कंपनी का ऑफिस अंबाला सिटी के देवीनगर में है।

30 दिन तक अदायगी करने को बाध्य थे
शिकायतकर्ता ने बताया कि कार्य के आदेशों में 30 दिन के भीतर अदायगी करने के लिए बाध्य थे। उसने उक्त कंपनी के इंजीनियर से निरीक्षण व सत्यापन करने के बाद ही सभी बिल जमा कराए थे। उसकी करीब 38.07 लाख रुपए फरवरी 2021 से कंपनी की तरफ बकाया है।

दोबारा न मिलने की दी धमकी
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उसकी पेमेंट हड़पना चाहते हैं। आरोपी पिछले लंबे समय से टाल-मटोल करके बार-बार चक्कर कटवा रहे हैं। जब उसने आरोपियों से फोन पर बात की तो कहते हैं कि कंपनी बंद हो गई है, जबकि दोनों आरोपी उसी में कार्यरत है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने दोबारा न मिलने की धमकी दी। बताया कि आरोपियों ने बहुत सारे अन्य ठेकेदारों के साथ भी ऐसा ही किया हुआ है।

से पैमांगने पर जान से खत्म करने की धमकी
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए कि पैसे मांगने पर आरोपियों ने उसे व उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। आरोपी कह रहे हैं कि उनका पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती और राजनीति में उनका पूरा हाथ है। वह बड़े-बड़े पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कराते हैं। मामला SP अंबाला ऑफिस पहुंचने के बाद बलदेव नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *