HINDUSTAN1ST WHILE FIRING

MC के भाई ने की फायरिंग

Haryana 1st

HARYANA1ST : हरियाणा के पानीपत शहर में बरसत रोड स्थित एक गार्डन में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। DJ पर नाचते हुए युवक ने 3 हवाई फायर किए। हालांकि वीडियो सर्दियों की है। जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल भी खुद युवक ने ही की है। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस के रूप में लगाया। जिसका स्क्रीन रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया गया। युवक, वार्ड 2 के पार्षद के भाई है। जिसके खिलाफ अब पुलिस ने आर्म्स एक्ट व IPC 285 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में ESI सुभाष चंद्र ने बताया कि वह उक्त थाना में बतौर सुरक्षा एजेंट (SA) तैनात है। 24 मई को उसके वॉट्सऐप पर SIS प्रमोद कुमार ने एक वीडियो भेजी थी। जिस वीडियो में एक व्यक्ति किसी कार्यक्रम के दौरान हथियार से हवा में गोली चला रहा है। जिसकी जांच-पड़ताल की गई तो सामने आया कि गोली चलाने वाला युवक दीपक उर्फ दीपू है। जोकि वार्ड 2 के MC का सगा भाई है। SIS ने बताया कि इस व्यक्ति ने सचदेवा गार्डन में नाजायज असलाह से दहशत फैलाने के लिए यह फायर किए हैं।(सूत्र इंटरनेट)