HINDUSTAN1ST SEXTORTAION

वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग की; गिरफ्तारी का डर दिखा 5 लाख से ज्यादा हड़पे

Haryana 1st

Hindustan1st Ambala : हरियाणा के अंबाला में वॉट्सऐप पर युवक के पास न्यूड कॉल करके पहले वीडियो रिकॉर्ड की और फिर ब्लैकमेल करके 5 लाख से ज्यादा की रकम हड़प ली। युवक ने खुद के साथ हुए स्कैम के बाद साइबर पुलिस को सौंपी है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

प्रीत कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि 4-5 जनवरी को उसके पास अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आए। उसने इसका रिप्लाई नहीं किया। कुछ समय बाद उसी नंबर से वीडियो कॉल आने लगी। 24 जनवरी को उसने मैसेज करके पूछा कि आप कौन हो?। 28 जनवरी को फिर मैसेज आया, जब उसने पूछा कि कौन है तो उसके पास वीडियो कॉल और मैसेज आते रहे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने बैडरूम में लेटा हुआ था। 29 जनवरी को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई। जब उसने कॉल उठाई तो एक लड़की न्यूड दिखाई दी। वह वीडियो देखने लगा। इसी दौरान उसकी वीडियो देखते हुए स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली और दोबारा उसके पास वॉट्सऐप पर वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगे।

इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी
पीड़ित ने बताया कि उसके पास मैसेज करके बोला कि 10 मिनट में वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर देंगे। इसके बाद 4 फरवरी को उसके पास कॉल आई, जिसने अपने वॉट्सऐप पर पुलिस अधिकारी की फोटो लगाई हुई थी। ड्रेस पर IPS लिखा हुआ था। खुद को SP बताते हुए उसको लताड़ लगाई और बोला कि तुम्हारी 2-3 वीडियो वायरल हो रहे हैं। आरोपी ने उसके ऊपर गिरफ्तारी का डर दिखाया।

अलग-अलग अंदाज में फंसाया
शातिर ठग ने राहुल शर्मा नाम के एक यूट्यूबर का नंबर दिया। उसने आरोपी को पहले पर 45 हजार 500 रुपए देकर वीडियो डिलीट कराने की बात कही। ठगों ने कहा कि आपका पहला वीडियो डिलीट हो गया है, लेकिन दूसरा अभी भी अपलोड है। उसकी एवज में 1 लाख 31 हजार 500 रुपए हड़प लिए। यही नहीं, अलग-अलग अंदाज में शातिर ठगों ने उसके 5 लाख 8500 रुपए हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने 67 IT ACT, 419,420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *