HINDUSTAN1ST : नागौर जिले के परबतसर थाना इलाके में सोमवार रात एक परिवार पर कुल्हाड़ी से घर के मुखिया ने हमला कर दिया. हमले में दोनों बेटियों ने दम तोड़ दिया वहीं पत्नी और मासूम नाती गंभीर रुप से घायल हो गए.जिन्हें अजमेर के हायर सेंटर रेफर किया गया. जिले के परबतसर थाना इलाके के दिलढाणी गांव में मानसिक रुप से बीमार 57 साल के मनाराम पुत्र घीसाराम ने अपने ही परिवार पर देर रात दो बजे कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.उस वक्त परिवार के सभी सदस्य नींद में सो रहे थे. पति ने अपनी पत्नी 50 साल की केसर, 26 साल की बेटी मीरा, 20 साल की बेटी रेखा और सात साल के मीरा के बेटे प्रिंस पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. जिसमें मौके पर ही दोनों बेटियों ने दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी और नाती को गंभीर घायल होने पर अजमेर रेफर किया गया.जानकारी अनुसार दस साल पहले खान में काम करते हुए आरोपी पिता मनाराम एक हादसे में गिर गए थे. उसके बाद से वो मानसिक रुप से कुछ बीमार चल रहे थे. उनका व्यवहार भी अग्रेसिव था, गाली गलौच भी किया करते थे. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को दस्तयाब कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.आरोपी पिता की छोटी बेटी का ससुराल बडू था. ऐसे में मंगलवार को उसे सीख देनी थी. जिसकी तैयारियां परिवार में हो गई थी. इसको लेकर बड़ी बेटी मीरा अपने सात वर्षीय बेटे प्रिंस के साथ पीहर दिलढाणी आई हुई थी. मंगलवार को छोटी बहन रेखा को ससुराल बडू जाना था. शाम को सबकुछ ठीक था मां सहित दोनों बहनों ने घर के आंगन में बैठकर मेंहदी लगाई थी. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था. लेकिन इस बीच देर रात करीब दो बजे जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे तब आरोपी पिता ने परिवार पर कुल्हाड़ी से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। (सूत्र इंटरनेट)
