HINDUSTAN1ST : रेलवे स्टेशन पर आप जाएं और वहां नजारा एयरपोर्ट सा मिले तो आप चौक जाएंगे ना? जी हां, लेकिन तेलंगाना का सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन कुछ ऐसा ही तैयार होगा। पीएम नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को इस रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने वाले हैं।
इस स्टेशन को 720 करोड़ रुपये की बड़ी लागत से नया रूप दिया जाएगा। इस स्टेशन की इमारत को शानदार तरीके से तैयार किया जाएगा और तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन दो मंजिला होगा। इनमें से एक फ्लोर पर तमाम सुविधाएं रहेंगी, जहां पैसेंजर ठहर सकेंगे और अच्छे रेस्तरां आदि होंगे।
यही नहीं इस रेलवे स्टेशन को इस तरह से डिवेलप किया जाएगा कि परिसर से ही बसें और टैक्सी आदि भी लोग पकड़ सकें। इससे रेलवे स्टेशन से आसपास के शहरों में आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी। सिकंदराबाद को हैदराबाद की ट्विन सिटी के तौर पर जाना जाता है और यह ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम जोन के तहत ही आता है। पीएम नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को ही सिकंदराबाद से तिरुपति के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। कुछ समय बाद हैदराबाद से पुणे के लिए भी वंदे एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाने की तैयारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को ही सिकंदाराबाद से तिरुपति के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री कुल 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री सुबह 11:45 बजे ट्रेन को रवाना करेंगे। दो तेलुगू भाषी राज्यों को जोड़ने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी। सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के लिए एक ट्रेन इससे पहले ही चल रही है। इसके अलावा हैदराबाद से पुणे और बेंगलुरु के लिए भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। (सूत्र इंटरनेट)