HINDUSTAN1ST : पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ए के एंटनी (A K Antony) के बेटे अनिल एंटनी BJP में शामिल हो गए हैं. केरल कांग्रेस यूनिट के सोशल मीडिया टीम के पूर्व संयोजक अनिल एंटनी (Anil Antony) ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), वी मुरलीधरन, केरल BJP प्रेसिडेंट के सुरेंद्रन की मौजूदगी में BJP का हाथ थामा.
BJP में शामिल होने के दौरान अनिल एंटनी ने कहा कि एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि ये मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं.
अनिल एंटनी ने की थी कांग्रेस की आलोचना
2002 के गुजरात दंगों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री पर विवाद के बाद अनिल एंटनी ने जनवरी में कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्होंने कहा था कि इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी. उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कहा था. इस प्रतिक्रिया के बाद उन्हें कांग्रेस के भीतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.(सूत्र इंटरनेट)