HINDUSTAN1ST COVID-19

कोरोना से 1 की मौत,149 नए केस

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब में हेल्थ विभाग ने कोरोना की टेस्टिंग कम की है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान राज्य में 2703 सैंपल जांच के लिए भेजे। इनमें से 148 सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में एक कोरोना मरीज की लुधियाना में मौत हुई है। जबकि 9 लेवल-2 के मरीजों को विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। राज्य में लेवल-3 का कोई मरीज नहीं है, जिसे इंटेसिव केयर यूनिट में वेंटिलेटर पर रखा गया हो। पंजाब में 148 नए मामले आने के साथ ही एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 1574 पर जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती 118 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।

8 जिलों में कोरोना से राहत

पंजाब के 8 जिलों में कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजे गए सैंपल में से एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। अस्पतालों से सिर्फ उन्हीं लोगों के सैंपल कलेक्ट कर भेजे जा रहे हैं जिनमें डॉक्टरों को कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। या फिर वह लोग अपने सैंपल दे रहे हैं जिन्हें कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत होती है। इसलिए सैंपल कलेक्शन कम है। रोपड़ से 60, नवांशहर से 37, पठानकोट से 107, मुक्तसर से 81, मोगा से 17, फाजिल्का से 21, फरीदकोट से 6, बरनाला से 22 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें से किसी का भी रिजल्ट पॉजिटिव नहीं आया है।

मोहाली और लुधियाना में आ रहे ज्यादा मामले

मोहाली तो जब से कोरोना की लहर चली है तब से राज्य में अव्वल नंबर पर ही चल रहा है। जबकि उद्योग नगरी लुधियाना कोरोना के पॉजिटिव मामलों को लेकर दूसरे नंबर है। मोहाली में 141 सैंपल जांच के लिए भेजे, इनमें से 43 की रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसी तरह से लुधियाना में 848 सैंपल में से 24 का रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पटियाला में 168 सैंपल में से 19 , फतेहगढ़ साहिब 211 में से 16, अमृतसर 42 में से 8, मानसा में 224 में से 8, जालंधर 72 में से 7, संगरूर 250 में से 6, तरनतारन 14 में से 3, बठिंडा 83 में से 2, होशियारपुर में 37 में से 7, फिरोजपुर 92 में से 2, कपूरथला 37 में से 1, मालेरकोटला 11 में से 1 और गुरदासपुर में 122 सैंपल में से 1 रिजल्ट पॉजिटिव आया है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *