HINDUSTAN1ST ATM

150 एटीएम बरामद

Punjab 1st

PUNJAB1ST : सेशन चौक रेलवे स्टेशन रोड पर शनिवार देर शाम 4.45 बजे पीएनबी बैंक के सामने एटीएम से पैसे निकालकर बाहर निकल रहे दो लुटेरों को होशियारपुर के मोहल्ला तुलसी नगर (फतेहगढ़ चुंगी रोड) की तीन बहनों ने पकड़ लिया और वहां जमा भीड़ के हवाले कर दिया था। लुटेरे उक्त बहनों का पैसे निकालते समय एटीएम कार्ड बदल कर फरार हो गए थे। लड़कियां उनका पीछा कर रहीं थी। पीएनबी बैंक के एटीएम रूम से जब उनके खाते से 7500 रुपए निकले तो उन्होंने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

बाद में थाना सिटी की पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए दोनों लुटेरों के खिलाफ थाना सिटी की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी हरदियाल नगर और राज कुमार निवासी गांव चौक उपकार, जालंधर के रूप में हुई है। दोनों लुटेरों से पुलिस को मौके पर ही 150 के करीब एटीएम कार्ड मिले थे जो अलग-अलग लोगों से चतुराई से हासिल कर लाखों रुपए उनके खतों से उड़ाए गए हैं। पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से बैंक एटीएम ठगी, लूटपाट और चोरी की वारदातों का सुराग मिलेगा।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *