HINDUSTAN1ST COVID-19

पंजाब में कोरोना के 207 नए मरीज मिले

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब में कोरोना के एक्टिव केसों को आंकड़ा 2 हजार की फिगर क्रॉस कर 2101 पर जा पहुंचा है। पंजाबियों की लापरवाही और कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने से रोज कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 3197 सैंपल हेल्थ विभाग ने जांच के लिए भेजे, इनमें से 207 रिजल्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 11 लेवल-2 के कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। जबकि एक मरीज की हालत क्रिटिकल होने पर उसे आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। सुखद यह है कि किसी के कोरोना की वजह से काल का ग्रास बनने की कोई सूचना नहीं है।

274 को ठीक होने के बाद किया डिस्चार्ज

राज्य में राहत भरी खबर यह भी है कि कोरोना से पीड़ित लोग ठीक भी तेज गति से हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में 274 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें हेल्थ विभाग ने अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया है।

मोहाली के बाद अब लुधियाना में बढ़ा कोरोना का प्रकोप

पंजाब में पिछले काफी दिनों से मोहाली लगातार कोरोना मामलों को लेकर अव्वल चल रहा था, लेकिन अब वहां पर प्रकोप कम हो गया है और लुधियाना में बढ़ गया है। लुधियाना में 1327 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 51 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जबकि मोहाली में 176 में से 34 सैंपल पॉजिटिव आए हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *