PUNJAB1ST : पंजाब में टेस्टिंग बढ़ाते ही अचानक कोरोना पॉजिटिव मामले भी बढ़ गए हैं। राज्य के हेल्थ विभाग ने 4331 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे थे इनमें से 3643 सैंपल की जांच की गई। 3643 में से 225 सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में नए मामलों के साथ ही कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 1571 पर जा पहुंचा है। राज्य में लेवल-2 के 20 मरीजों और लेवल-3 के 12 कोरोना पीड़ितों हालत खराब होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। जबकि एक मरीज की हालत ज्यादा क्रिटिकल होने पर उसे वैंटिलेटर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान लुधियाना में कोरोना के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है।
227 मरीजों को ठीक होने पर मिली छुट्टी
राज्य में यदि टेस्टिंग बढ़ाते ही 6.18 प्रतिशत की दर से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं तो राहत भरी खबर यह भी है कि पीड़ित उसी गति से ठीक भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती 227 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है।(सूत्र इंटरनेट)