PUNJAB1ST : पंजाब के बठिंडा स्थित जोगर पार्क के पास सरहिंद नहर में एक महिला ने छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर सतनाम सिंह, दीपक, साहिब सिंह, हर्ष चावला, अर्शदीप सिंह राहत सामग्री लेकर मौके पर पहुंचे। संस्था के गोताखोरों तथा अन्य टीम ने महिला की नहर में तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के दर्ज किए बयान
तकरीबन 20 मिनट की मेहनत के बाद संस्था सदस्यों ने महिला को नहर से बाहर निकाला, जिसकी मौत हो चुकी थी। मृतक महिला की पहचान रीना देवी (45 वर्ष) पत्नी सुखदेव ऋषि निवासी बलराम नगर के तौर पर हुई। पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। संस्था के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है।(सूत्र इंटरनेट)