HINDUSTAN1ST BHAGWANT MANN

भ्रष्टाचारियों पर एक्शन

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब के CM भगवंत मान ने बुधवार को लोगों से भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 में AAP सरकार बनने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार को खत्म करने का फैसला लिया गया था। CM मान ने कहा कि लोगों ने भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर पर पंजाब के विभिन्न सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार संबंधी ऑडियो-वीडियो समेत अन्य प्रकार से शिकायतें भेजी। इस पर पंजाब सरकार ने एक साल में भ्रष्टाचार करने वाले 300 से अधिक लोगों को जेलों में पहुंचाया है। उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की अपील की है।

सरकारी फीस से अधिक पैसे मांगें तो करें शिकायत

CM मान ने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी/अधिकारी सरकारी दफ्तरों में कोई काम करवाने के लिए सरकारी फीस से अलग या अधिक पैसे मांगता है तो उसकी ऑडियो-वीडियो बनाकर या लिखित शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) भ्रष्टाचारी मुहिम से निकली पार्टी है। CM मान ने लोगों से भ्रष्टाचार विरोधी नंबरी पर कॉल करने की अपील की, ताकि लोगों की गाढ़ी कमाई बचाई जा सके। मान ने कहा कि सरकार द्वारा बचाए जा रहे पैसों को जन-कल्याण में लगाया जाएगा।

अदालत में विचाराधीन हैं मामले

गौरतलब है कि लोगों ने बीते समय पंजाब पुलिस विभाग, रेवेन्यू समेत विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायतें भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर पर की। इसके बाद विजिलेंस व अन्य यूनिट्स द्वारा आरोपी कर्मचारी/अधिकारियों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अधिकांश मामले फिलहाल अदालतों में विचाराधीन हैं।(सूत्र इंटरनेट)