PUNJAB1ST : असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह से पूछताछ का क्रम शुरू हो गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के अधिकारियों ने जेल में अमृतपाल से पूछताछ की है। मंगलवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे अधिकारियों ने बुधवार को अमृतपाल सिंह से जेल में ही करीब 2 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के किसी अधिकारी ने यह पुष्टि नहीं की है उनसे क्या-क्या और किन-किन सवालों के जवाब मांगे गए हैं। लेकिन पता चला है कि अमृतपाल से खालिस्तानी गतिविधियों और विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थकों से मिलने वाली फंडिंग के बारे में पूछा गया है। यह भी पता चला है कि एजेंसी के अधिकारी फिर से अमृतपाल से पूछताछ कर सकते हैं।
NSA के एडवाइजरी बोर्ड ने की मुलाकात
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों की पूछताछ से पहले असम की डिब्रूगढ़ जेल में NSA के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्यों ने अमृतपाल, उसके करीबी पपलप्रीत समेत 9 लोगों से मुलाकात की थी। इसमें बोर्ड की अध्यक्ष हाईकोर्ट की रिटायर जस्टिस शाबिहुल हसनैन, बोर्ड के सदस्यों सुवीर सिओकंद, दिव्यांशु जैन, पंजाब पुलिस के आईजी राकेश अग्रवाल शामिल थे। उन्होंने उनसे कुछ सवाल पूछे और बयान दर्ज किए थे।
9 पंजाबी डिब्रूगढ़ जेल में बंद
पंजाब के अजनाला थाने पर हमला करने और खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके करीबी पपलप्रीत सिंह समेत 9 पंजाबी युवक असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। पपलप्रीत को 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर 11 अप्रैल को डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया था। जबकि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने 36 दिन की फरारी के बाज 23 अप्रैल को संत जरनैल सिंह भिंडरांवाला के गांव रोडे के गुरुघर से गिरफ्तार किया गया था। यहां गिरफ्तारी से पहले उसने गुरुघर में माथा टेका और वहां पर मौजूद संगत को संबोधित भी किया था।(सूत्र इंटरनेट)