PUNJAB1ST : अमृतपाल सिंह लगभग 22 दिनों से फरार है। 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने इस दौरान 5 राज्यों के 150 बस स्टैंडों और 300 डेरों पर सर्च अभियान चलाया। लेकिन अमृतपाल हमेशा ही दो कदम आगे रहा। वहीं पुलिस ने अमृतपाल सिंह के एक साथी जसविदंर सिंह पांगली नाम के एक NRI को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह के 28 मार्च को होशियारपुर के गांव मरनाइयां से फरार होने के बाद पुलिस ने जसविदंर सिंह पांगली को गिरफ्तार किया है। जसविंदर सिंह फगवाड़ा के नजदीकी गांव जगतपुर जट्टा का रहने वाला है। पिछले कुछ सालों से आस्ट्रेलिया में रहा था और 17 अप्रैल को वापस लौटने वाला था।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए नई रणनीति बनाई है। यही कारण है कि प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं और जो भी पुलिसकर्मी छुट्टी पर बाहर था, उसे वापस बुला लिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल सिंह को 14 अप्रैल से पहले गिरफ्तार करने की कोशिश है। इसके रणनीति के तहत अजनाला, अटारी, रमदास, खेमकरण, पट्टी, भिखीविंड, बाबा बकाला जैसी जगहों पर जबरदस्ती नाकेबंदी की गई है।
नेपाल बॉर्डर भी किया गया सील
अमृतपाल को लेकर नेपाल बॉर्डर भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यूपी बॉर्डर सहित नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। भगोड़े अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी तैनात किया है। भारत-नेपाल सीमा पर पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स से अमृतपाल के संबंध में मिले इनपुट के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। सीमा पर पुलिस के साथ सुरक्षा बल का चेकिंग अभियान जारी है। सीमा पर जाने वाले किसी भी वाहन को बगैर चेक किए नहीं जाने दिया जा रहा है।
15 किलोमीटर एरिया में कई चोर रास्ते
भारत-नेपाल की 15 किलोमीटर की खुली सीमा और कई अनधिकृत मार्ग सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बनी हुई है। ऊधमसिंह नगर में चम्पावत से पीलीभीत जिले तक की 15 कि.मी. की सीमा में कई चोर रास्ते हैं। यहां अमृतपाल पर निगरानी रखना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती है। उधर, खटीमा के सीओ वीर सिंह ने कहा खुली सीमा चुनौती जरूर है, लेकिन पुलिस और सीमा सुरक्षा बल निगरानी रखने में पूरी तरह सक्षम हैं।
अमृतपाल के वकील की मीडिया और सांसद बिट्टू को नसीहत वहीं, दूसरी तरफ वारिस पंजाब दे संस्था के वकील इमान खारा ने अमृतपाल के नेगेटिव रूप मीडिया में दिखने के खिलाफ कोर्ट में जाने की धमकी दे दी है। एडवोकेट खारा ने कहा कि मीडिया हाऊस अमृतपाल सिंह के बारे में गलत जानकारियां फैला रहे हैं, जिनका जवाब कोर्ट में दिया जाएगा।वहीं वकील खारा ने सांसद रवनीत बिट्टू पर भी धमकाने के आरोप लगाए हैं। वकील खारा का कहना है कि रवनीत बिट्टू वारिस पंजाब दे संस्था के मुखी अमृतपाल सिंह पर गलत बोलने व धमकाने के आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन अब वह खुद बोल रहे हैं कि अमृतपाल सिंह के पास लकड़ी की बंदूके हैं और उनके पास बड़े हथियार हैं, लाशें भी नहीं मिलती। क्या यह IPC506 की धारा का उल्लंघन नहीं है?।
पंजाब पुलिस के भगौड़े वारिस पंजाब दे के चीफ व खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गुरूवार को दोहरा झटका लगा। अमृतपाल सिंह के वकील इमान सिंह खारा की तरफ से अमृतपाल समर्थक प्रधानमंत्री बाजेके समेत 5 लोगों के बारे में दाखिल हैबियस-कॉर्पस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। भिंडरांवाला-2.0 का मास्टरमाइंड पपलप्रीत:अमृतपाल के जरिए सरबत खालसा बुलाने की प्लानिंग; 2015 में देशद्रोह का मामला भी हो चुका दर्ज
पंजाब पुलिस की गिरफ्त से भागे वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह के साथ उसका साथी पपलप्रीत साए की तरह चल रहा है। पुलिस जांच में अब सामने आया है कि पपलप्रीत सिंह ही अमृतपाल को गाइड कर रहा है और पंजाब में सरबत खालसा बुलाने की प्लानिंग भी उसकी की थी। जिसे वीडियो के माध्यम से अमृतपाल ने लोगों तक पहुंचाया।(सूत्र इंटरनेट)