HINDUSTAN1ST BALBIR SINGH SIDHU

बलबीर सिद्धू पहुंचे विजिलेंस ऑफिस

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू कुछ ही देर पहले मोहाली विजिलेंस ऑफिस पहुंच गए हैं। पेशी से पहले उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि उनकी पूरी संपत्ति ऑन रिकॉर्ड है। लेकिन विजिलेंस टीम को उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का संदेह है। इस संबंध में जांच टीम ने कई सवालों के जवाब भी तैयार किए हैं। पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी से भी विजिलेंस टीम को आय से अधिक संपत्ति मामले में आज ही पूछताछ करनी है। वह भी कुछ ही देर में मोहाली विजिलेंस ऑफिस में पेश होंगे। हालांकि चन्नी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP सरकार पर बेवजह उन्हें तंग करने के आरोप लगा चुके हैं। साथ ही अपना घर तक कुर्की पर बताया है।

नामांकन पत्र में दिया 10 करोड़ की संपत्ति का हवाला

AAP सरकार विधानसभा चुनाव 2022 के नामांकन पत्र में चन्नी द्वारा 10 करोड़ रुपए का हवाला दिए जाने की बात कह चुकी है। पंजाब सरकार ने चन्नी को उनके उस बयान पर भी घेरा है, जिसमें उन्होंने स्वयं को गरीब बताया है। AAP सरकार ने कहा है कि चन्नी हर कार्यक्रम में स्वयं का खर्चा करने की बात कहते रहे हैं तो वह कैसे गरीब हैं। पंजाब विजिलेंस बीते दिनों भी चरणजीत सिंह चन्नी से एक बार पूछताछ कर चुकी है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *