HINDUSTAN1ST BHAGWANT MANN

बस स्टैंड का उद्घाटन आज

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब के CM भगवंत मान आज पटियाला के नव निर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे वह पटियाला के लोगों को बस स्टैंड समर्पित कर देंगे। बीते दिनों राजिंदरा अस्पताल के दौरे के दौरान मान ने कहा था कि सभी प्रकार की तकनीकी खामियां दूर कर बस स्टैंड का उद्घाटन जल्द किया जाएग। उन्होंने बताया है कि नए बस स्टैंड के साथ ही पुराने बस अड्‌डे को भी चालू रखा जाएगा। नए बस स्टैंड की शुरुआत से पटियाला के लोगों समेत आसपास के गांवों और अन्य जिले के लोगों को भी काफी राहत मिल सकेगी। यहां से विभिन्न जिलों के लिए बस सर्विस शुरू की जाएगी। पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड के लिए भी साधन उपलब्ध किए गए हैं ताकि आम लोगों को यातायात संबंधी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

1500 बसों के संचालन समेत लिफ्ट-रैंप की सुविधा

CM मान कह चुके हैं कि इस नए बस स्टैंड में लिफ्ट और रैंप जैसी सुविधाएं भी होंगी। 8.51 एकड़ रकबा में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार इस मॉडर्न बस स्टैंड से कुल 1500 बसों का संचालन किया जाएगा। इससे आम लोगों को बेहतर स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी। मौजूदा पुराने बस स्टैंड को शहर की शटल बस सेवा के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। यहां से शहर के विभिन्न हिस्सों को बस सेवा चलाई जाएगी।

कांग्रेस सरकार में रखा गया था नींव पत्थर

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2021 को कांग्रेस की सरकार के दौरान पूर्व CM कैप्टन अमरिदर सिंह ने राजपुरा-सरहिंद बाइपास पर बनाए जाने वाले इस मॉडर्न बस स्टैंड का नींव पत्थर रखा था। पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) के अधीन नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य 8.51 एकड़ जमीन पर होना बताया गया था।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *