PUNJAB1ST : पंजाब के फरीदकोट जिले में एक कैंटीन संचालक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को उसका फोन ट्रेस करके दबोच लिया। आरोपी पर पहले से 4 मामले दर्ज हैं। आरोपी की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है।
थाना सिटी वन फरीदकोट के ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि जिला कचहरी में कैंटीन चलाने वाले राजीव कुमार मोगा ने शिकायत दर्ज कराई। उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया और फोन करने वाला उसे धमकियां देने लगा।राजीव ने बताया कि फोन करने वाले ने उससे 10 हजार रुपए मांगे। पैसे नहीं देने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर राजीव ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने फोन नंबर ट्रेस करके आरोपी को दबोच लिया।(सूत्र इंटरनेट )