HINDUSTAN1ST KIRANDEEP KAUR

किरणदीप से एयरपोर्ट पर पूछताछ

Punjab 1st

PUNJAB1ST : किरणदीप सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। वह एयर इंडिया की जिस AI117 फ्लाइट से जाने वाली हैं, वह 2.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी। सूत्रों के मुताबिक किरणदीप ने इमिग्रेशन अफसरों को कहा कि वह माता-पिता से मिलने जा रही है। उसके खिलाफ भारत में कोई केस भी दर्ज नहीं है। हालांकि उसे किसी तरह से अंडरटेकिंग लेकर जाने दिया जाएगा या नहीं, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। उनका पति खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है। उस पर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है। किरणदीप NRI है। उस पर भी ब्रिटेन में बब्बर खालसा से संबंध होने और फंडिंग के आरोप लगे हैं। किरणदीप ने इन आरोपों को नकार दिया है। भारत आने के सवाल पर उन्होंने कहा था- मैं भारत में कानूनी तौर पर रह रही हूं। मैं यहां 180 दिन रह सकती हूं।

10 फरवरी को हुई थी शादी

अमृतपाल ने दुबई से पंजाब लौटकर इसी साल 10 फरवरी को पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप कौर से शादी की थी। यह समारोह पूरी तरह गुप्त रखा गया। किरणदीप कौर ब्रिटेन की सिटिजन है। वह मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव की है। कुछ समय पहले उनका परिवार इंग्लैंड में बस गया था। अमृतपाल के फरार होने के बाद किरणदीप कौर ने एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा था- अमृतपाल को छोड़कर नहीं जाऊंगी। अमृतपाल सिर्फ धर्मप्रचार कर रहे थे। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, वह बेकसूर है। अमृतपाल ने हमेशा युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया है। आज उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है।

अमृतपाल को पुलिस भगौड़ा करार दे चुकी

अमृतपाल को पंजाब पुलिस भगौड़ा करार दे चुकी है। पुलिस उसे 18 मार्च को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन वह जालंधर के शाहकोट से भाग निकला। उसके बाद करीब एक महीना बीत चुका है लेकिन अमृतपाल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताते हुए नेशनल सुरक्षा एक्ट (NSA) के तहत केस दर्ज किया है।

फरारी के बाद 5 जगह CCTV में दिखा अमृतपाल

अमृतपाल की फरारी के बाद कई तस्वीरें, सेल्फी और CCTV फुटेज नजर आई। वह लुधियाना, पटियाला, हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित शाहाबाद व बस स्टैंड और दिल्ली में CCTV कैमरे में नजर आया था। इसके बाद उसकी दूसरे साथी पपलप्रीत के साथ सेल्फी भी सामने आई थी। हालांकि पपलप्रीत सिंह अब गिरफ्तार किया जा चुका है।

अमृतपाल सिंह की फरारी का एक महीना

18 मार्च 2023, पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। आज इसे एक महीना हो चुका है। पहले 24 से 48 घंटों के बीच 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभी तक 400 से अधिक हिरासत में और 350 से अधिक को छोड़ा जा चुका है। वहीं, अमृतपाल सिंह के 9 साथियों पर NSA लगाकर असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया, लेकिन मुख्यारोपी अमृतपाल सिंह आज भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है

अमृतपाल की पत्नी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

वारिस पंजाब दे के चीफ व भगौड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की NRI पत्नी किरणदीप कौर ने पहली बार पूरे मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है। एक पत्रिका से बातचीत में किरणदीप ने अपने व अमृतपाल के रिश्तों से लेकर अमृतपाल की फरारी पर खुलकर बात की। इसके अलावा अमृतपाल से फ्रेंडशिप से लेकर शादी तक के बारे में भी बताया(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *