PUNJAB1ST : पंजाब के जिला लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने खालिस्तानी अमृतपाल पर पत्रकारों से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जब वह चारों ओर से घिर गया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पत्रकारों द्वारा बिट्टू से पूछा गया कि वह अमृतपाल के पकड़े जाने को गिरफ्तारी मानते हैं या सरेन्डर? इस पर बिट्टू बोले आप इतना जोर क्यों लगा रहे हैं, डिब्रूगढ़ जेल तक उसे पहुंचाना था, वह पहुंच गया। इस बीच बिट्टू ने यूटर्न भी लिया और कहा कि विषय यह है ही नहीं कि उसने क्या किया या क्या नहीं।
महापुुरुष गुरु साहिबान के नीचे बैठते हैं: बिट्टू
बिट्टू ने कहा कि अमृतपाल का पकड़ा जाना जरूरी था। अमृतपाल जिन गुरुद्वारा साहिब के बेंच जलाने पर उतारू था, उसी गुरुद्वारा साहिब रोडे गांव के तख्त पोश पर बैठकर वह प्रवचन दे रहा था। अमृतपाल खुद तख्त पोश लगवा कर उसके ऊपर चढ़कर बैठा था। बिट्टू ने कहा कि यह बातें कहने की कुछ और हैं और असल में कुछ और। जो महापुरुष होते हैं, वह हमेशा गुरु साहिबान से नीचे बैठते हैं। अमृतपाल युवाओं को सिर्फ बहला फुसला रहा था।(सूत्र इंटरनेट)