PUNJAB1ST : साल 1988 के रोडरेज मामले में पंजाब जेल में सजा काट कर साढ़े 10 महीनों के बाद बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू आज शाम अमृतसर पहुंच रहे हैं। बीते दो दिन से वह दिल्ली में थे। जहां उन्होंने कांग्रेस हाई कमांड राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की।
1 अप्रैल को रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अधिकतर समय अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर के साथ ही बिताया। डॉ. नवजोत कौर का बीते दिनों ही कैंसर स्टेज-2 का ऑपरेशन हुआ था। अब वह 8 अप्रैल को अमृतसर पहुंच रहे हैं। इसकी सूचना उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी है।
अमृतसर में गोल्डन गेट पर होगा स्वागत
नवजोत सिंह सिद्धू के स्वागत के लिए उनके समर्थक 8 अप्रैल को अमृतसर के गोल्डन गेट पर पहुंच रहे हैं। तकरीबन 4 बजे नवजोत सिंह सिद्धू का अमृतसर में स्वागत होगा। इसके बाद सिद्धू सीधा होली सिटी स्थित अपने घर पहुंच जाएंगे।अनुमान है कि रविवार को वह गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ में नतमस्तक होने के लिए जाएंगे।
शनिवार को नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर आने से पहले जालंधर में रुकेंगे। जालंधर में वह पूर्व सांसद संतोखा चौधरी के परिवार से मुलाकात करेंगे और शोक जताएंगे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सांसद चौधरी की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गई थी। लेकिन तब नवजोत सिंह सिद्धू जेल में थे और वह परिवार से मुलाकात नहीं कर पाए थे।
6 अप्रैल को राहुल गांधी से की थी मुलाकात
नवजोत सिंह सिद्धू 6 अप्रैल को दिल्ली पहुंच गए थे। जहां उन्होंने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ मुलाकत की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर को अपलोड कर लिखा- आज नई दिल्ली में अपने मेंटोर राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई।आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे धमका सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी !!
अध्यक्ष खड़गे और वेनूगोपाल से मुलाकात
वहीं, बीते दिन 7 अप्रैल को भी नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में ही थे। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेनूगोपाल के साथ मुलाकात की। दोनों की तस्वीरों को सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।सिद्धू की दिल्ली फेरी के बाद पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल शुरू हो चुकी है। जहां कांग्रेस में सिद्धू समर्थक उन्हें बड़े पद के मिलने की बात कर रहे हैं, वहीं विरोधियों में इससे बेचैनी पैदा हो चुकी है।
सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात
3 अप्रैल को नवजोत सिंह सिद्धू मानसा के गांव मूसा में पहुंचे थे। यहां उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के साथ दो घंटे मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के हालातों पर आड़े हाथों लिया था।(सूत्र इंटरनेट)