HINDUSTAN1ST NIA

NIA ने 10 लाख इनाम की घोषणा की

Punjab 1st

PUNJAB1ST : खालिस्तानी आतंकी और नाभा जेलब्रेक के आरोपी कश्मीर सिंह पर अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। NIA ने कश्मीर सिंह पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है। बता दें कि NIA बीते सात वर्षों से कश्मीर सिंह की तलाश कर रही है. जांच एजेंसी लंबे समय से कश्मीर सिंह की तलाश कर रही थी। NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क को लेकर दर्ज प्राथमिकी में कश्मीर सिंह पर इनाम की घोषणा की है। NIA ने आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क को लेकर दर्ज एफआईआर में कश्मीर सिंह पर इनाम की घोषणा की है। कश्मीर सिंह के विरूद्ध आईपीसी की धारा 120-बी, 121, 121-ए और धारा 17, 18, 18-बी और 38 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। सात साल पहले यानी 2016 में पलविंदर पिंडा समेत कई बदमाशों ने नाभा हाई सिक्योरिटी जेल पर हमला कर चार बदमाशों को जेल से छुड़ाया था.

बता दें कि सन् 2016 में पलविंदर पिंडा सहित कई बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर नाभा स्थित नाभा हाई सिक्योरिटी जेल पर हमला कर दो जंगी बदमाशों समेत 4 गुंडों को छुड़ा लिया था. मुक्त किए गए गर्मखियाली खालिस्तान कमांडो फोर्स के हरमिंदर सिंह मिंटू और कश्मीर सिंह गलवट्टी शामिल थे, जबकि गैंगस्टरों में विक्की गौंडर और गुरप्रीत सेखों और उनके साथी शामिल थे। जेल ब्रेक की घटना के अगले दिन दिल्ली पुलिस ने मिंटू को अरेस्ट किया था। जेलब्रेक के बाद विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया राजस्थान के श्रीगंगानगर में छिपे हुए थे। इनके ठिकाने की जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने 2018 में इन दोनों का एनकाउंटर कर दिया था, जबकि इसी साल खालिस्तान समर्थक हरमिंदर सिंह मिंटू की जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी(सूत्र इंटरनेट)