PUNJAB1ST : पंजाब के लुधियाना में ट्रक और तेल ले जा रहे टैंकर की टक्कर हो गई। करीब 2 घंटे तक ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंसा रहा। लोगों ने आखिर में गैस कटर से ट्रक की बॉडी को काट कर उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
पुल पर खराब हुआ तेल का टैंकर
हादसा शेरपुर के पास हीरो साइकिल पुल पर हुआ। तेल का टैंकर पुल पर खराब खड़ा था। पीछे से आ रहा ट्रक उससे टकरा गया और अंदर ड्राइवर फंस गया। हादसे के बाद पुल पर जाम लग गया। आसपास के लोगों ने पुल के नीचे तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर अन्य वाहनों का जाम भी लग गया।
2 घंटे तक अंदर फंसा रहा ड्राइवर
पुलिस कर्मचारियों ने घायल ड्राइवर को बाहर निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह स्टेयरिंग के बीच फंस चुका था। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर गैस कटर मंगवाया गया। ट्रक के केबिन की बॉडी काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।(सूत्र इंटरनेट)