HINDUSTAN1ST GOVERNOR

पंजाब गवर्नर करेंगे बॉर्डर का दौरा

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित एक बार फिर पंजाब के सीमा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस संबंध में गवर्नर हाउस से पंजाब के चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार जंजुआ और DGP गौरव यादव को लेटर लिखा है। गवर्नर का यह दौरा 7-8 जून को होगा। बीएल पुरोहित इस बार पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर और फाजिल्का का दौरा करेंगे। गवर्नर के इस दौरे का कारण भी सुरक्षा तैयारियों और माइनिंग के गतिविधियों समेत अन्य कारणों को माना जा रहा है। गवर्नर के दौरे के दौरान पंजाब के CS भी उनके साथ मौजूद रह सकते हैं। साथ ही अन्य अधिकारी और DGP भी साथ रह सकते हैं।

AAP पर खड़े किए थे सवाल

गौरतलब है कि गवर्नर बीएल पुरोहित ने करीब तीन महीने पहले भी पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने AAP की मान सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे। गवर्नर ने कहा था कि अब तो ड्रग्स स्कूलों में भी पहुंच गई है। हालात यह है कि नशा गांवों के जनरल स्टोर पर मिलने वाले सामान की तरह मिल रहा है। उन्होंने कहा था कि बच्चों को नशे की गिरफ्त में फंसा देख मां-बाप परेशान हैं, लेकिन वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे। क्योंकि बच्चे ड्रग माफिया के चंगुल में फंसे हैं और चोरियां भी करने लगे हैं।

पाकिस्तान कर रहा नशा सप्लाई

गवर्नर बीएल पुरोहित ने अपने पिछले दौरे के दौरान पंजाब में नशा पाकिस्तान से पहुंचने की बात कही थी। बॉर्डर पर पूरी सख्ती के बावजूद चोर रास्तों से नशा सामग्री पहुंचाने बारे कहा गया था। इस पर पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से कदम उठाए जाने की बात कही थी। उन्होंने पंजाब सरकार से कहा था कि यदि नशे पर नकेल के लिए संसाधन कम हैं तो केंद्र सरकार से खुलकर मदद मांगी जा सकती है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *