HINDUSTAN1ST MILITARY STATION

पंजाब पुलिस का सेना के 10 जवानों को नोटिस

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में चार जवानों की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने सेना के 10 जवानों को नोटिस भेजा है। यह नोटिस धारा 160 के तहत भेजा गया है, जिसमें आर्मी के जवानों को बयान दर्ज करने के लिए पेश होने को कहा गया है। वहीं, इस मामले में आर्मी खुद भी जांच में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेना के दो जवानों- गनर नागा सुरेश और गनर देसाई मोहन की भूमिका की पूरी तरह से जांच की आवश्यकता है। बठिंडा कैंट के एसएचओ गुरदीप सिंह ने जवानों को भेजे नोटिस की पुष्टि की है। उनका कहना है कि सेना के जवानों को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

सेना कर रही जांच, पर पुलिस संतुष्ट नहीं

फायरिंग केस की सेना अपने स्तर पर जांच कर रही है, लेकिन पुलिस इससे संतुष्ट नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना अपने स्तर पर पूरी निष्ठा से जांच में जुटी हुई है, लेकिन हत्या जैसे मामलों में पुलिस की तरह सेना जांच नहीं कर सकती। पुलिस जांच करते समय कुछ मापदंडों का प्रयोग करती है, जो आर्मी की जांच में छूट सकते हैं और उससे परिणाम प्रभावित हो सकता है।

पहले दर्ज बयानों पर पुलिस कर चुकी है संदेह व्यक्त

मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी विटनेस गनर देसाई मोहन और गनर नागा सुरेश के बयानों पर संदेह व्यक्त कर चुके हैं। हमलावरों की संख्या, उनका कुर्ता पयजामा पहन कर आना और एक हाथ में कुल्हाड़ी व दूसरे के हाथ में राइफल का होना खुद में ही संदेह पैदा करता है। क्योंकि सभी मारे गए जवानों पर गोलियों के निशान थे और किसी पर भी एक भी वार कुल्हाड़ी से नहीं किया गया। दिल्ली से आर्मी टीम बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पहुंची: हमलावरों का सुराग नहीं, SFJ-KTF ने ली जिम्मेदारी, 4 जवानों की गोलियां मार की थी हत्या

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग कर 4 जवानों की हत्या के मामले में अभी तक हमलावरों को कोई सुराग नहीं लगा है। सेना और पुलिस ने 2 संदिग्ध हमलावर बताए थे, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार करने की कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई। 80 मीडियम रेजिमेंट के ये जवान ऑफिसर्स मेस में गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। आर्मी ने कहा कि फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई। 4 मौतों के अलावा जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस और सेना की टीमें मिलकर इसकी जांच कर रही हैं(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *