HINDUSTAN1ST RAGHAV CHADHA

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने किया खराब फसल का निरीक्षण वित्त मंत्री को लिखा पत्र

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर पंजाब में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। उन्होंने इससे पहले पंजाब के विभिन्न खेतों का दौरा कर बर्बाद फसल का निरीक्षण करते हुए किसानों से बातचीत भी की।

किसानों ने राघव चड्‌ढा से अपना दुख साझा करते हुए उन्हें अपनी खराब फसल के नमूने भी दिए। साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री को नुकसान से अवगत कराने का आग्रह किया। चड्ढा ने मौके से ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर खराब फसल के नमूनों के साथ उन्हें भेज दिया।

चड्ढा ने नुकसान के बारे में वित्त मंत्री को बताया कि बारिश ने रबी सीजन के दौरान पंजाब में 34.9 लाख हेक्टेयर गेहूं की करीब 14 लाख हेक्टेयर (40%) फसल को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि CM भगवंत मान ने फसलों के नुकसान के लिए राहत राशि को 12 हजार रुपए प्रति एकड़ से बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया है। बताया कि शुरुआती सैंपलिंग के आधार पर DFPD द्वारा गेहूं की खरीद के लिए अनिवार्य रूप से एकसमान विनिर्देशों की छूट जैसे अतिरिक्त कदम भी किसानों की मदद के लिए उठाए गए हैं।

चड्ढा ने कहा कि केंद्र पंजाब के किसानों के प्रति जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता है। क्योंकि पंजाब ने देश की खाद्य सुरक्षा में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने वित्त मंत्री से पंजाब के लिए एक विशेष पैकेज प्रदान करने पर विचार का आग्रह किया, ताकि किसानों को उनके नुकसान की पर्याप्त भरपाई की जा सके।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *