HINDUSTAN1ST SCHOOL BUS

स्कूल बस और PRTC की टक्कर

Punjab 1st

PUNJAB1ST : पंजाब के लुधियाना में स्कूल बस और पीआरटीसी की बस में टक्कर हुई है। जिसमें यात्रियों समेत 15 बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस में करीब 40 छात्र मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सरकारी बस और स्कूल बस तेज रफ्तार में थी। इस कारण दोनों ड्राइवरों से बस संभली नहीं और भिड़ंत हो गई। ये हादसा शेरपुर चौक नजदीक सिटी पैलेस के सामने हुआ है। पीआरटीसी बस मोगा की ओर से आ रही थी। ये बस स्क्रेड हार्ट स्कूल की बताई जा रही है। घायल छात्रों को जगराओं के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कई बच्चों को डीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है। बच्चों ने बताया कि उन्हें स्कूल से छुट्‌टी हुई थी। स्कूल के नजदीक ही लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर सड़क बन रही थी।

PRTC में सवार यात्री भी घायल

इस कारण सभी वाहन एक लाइन से चल रहे थे। PRTC बस तेज रफ्तार में थी। इस कारण आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। वहीं सरकारी बस में सवार यात्री भी घायल हुए हैं।

राहगीरों ने छात्रों को निकाला बाहर

छात्रों की चीख पुकार सुनते ही तुरंत राहगीरों ने गाड़ियां रोक ली। लोगों ने घायल बच्चों को बस के बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि जो बच्चे बस की आगे वाली सीटों पर बैठे थे उन्हें अधिक चोट आई है। बच्चों को लोगों ने प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद मौके पर एंबुलेंस बुलाई, लेकिन घायलों की हालत नाजुक देख लोग खुद ही बच्चों और ड्राइवर को निजी गाड़ियों में अलग-अलग अस्पतालों में ले गए।

पुलिस ने खुलवाया जाम

घटना स्थल पर जगराओं की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने हादसे के कारण लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाया। बताया जा रहा है कि बस चालक को पुलिस ने पकड़ा हुआ है। मामले की पड़ताल की जा रही है। घायल बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *